लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच अतीक अहमद की सीट में भी मतगणना हो रही है। बता दें, प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी आगे चल रही है। सपा प्रत्याशी बीजेपी की सरिता हेला से आगे चल रही हैं। बता दें, अतीक अहमद का घर इसी वार्ड के तहत आता है। इसके अलावा प्रयागराज जिले में भी बड़ा उलटफेर दिखने को मिल रहा है। 8 नगर पंचायत में 4 सीट पर सपा प्रत्याशी आगे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 8 में से कुल 2 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं।
कुल वार्ड – 100
बीजेपी आगे – 13
सपा आगे – 15
कांग्रेस आगे – 4
बीएसपी आगे – 1
अन्य – 9
स्वार में जहा अपना दल (S) के शफीक अहमद अंसारी को अब तक 21 हजार 481 मत प्राप्त हुए है, वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 21 हजार 78 वोट मिले हैं। वहीं छानबे उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल 1880 वोटों से आगे चल रही है। बता दें कीर्ति कोल को जहां 5427 वोट मिले हैं जबकि अपना दल की रिंकी कोल को 3547 वोट प्राप्त हुए हैं।
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है। रुझानों में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रही है। बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार डॉ मंगलेश श्रीवास्तव हैं तो वही सपा से काजल निषाद उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान में हैं।
वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले रुझानों की बात करें। तो यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रह हैं। बता दें, यहां मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी से ओरी सिंह, कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव और बीएसपी से सुभाष चंद माझी मैदान में है। वहीं बात सपा की करें तो फिलहाल मेयर पद के लिए सपा का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा नगर पंचायत में सपा 24 और नगर पालिका में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है।