September 14, 2024
  • होम
  • UP Nikay chunav: जानिए मोदी और योगी के गढ़ से कौन चल रहा है आगे, सपा को इतनी सीटों में बढ़त

UP Nikay chunav: जानिए मोदी और योगी के गढ़ से कौन चल रहा है आगे, सपा को इतनी सीटों में बढ़त

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 13, 2023, 10:22 am IST

UP Nikay chunav , लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के 760 निकायों के लिए शुरुआती रुझान आना शुरू हो चुके हैं। बता दें, राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 4 और 11 मई को हुआ था। नगर निकाय चुनावों में 14521 पदों के लिए 83372 उम्मीदवार मैदान में है। इस बीच जानिए गोरखपुर और वाराणसी में कौन आगे चल रहा है।

गोरखपुर से भाजपा आगे

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है। रुझानों में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रही है। बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार डॉ मंगलेश श्रीवास्तव हैं तो वही सपा से काजल निषाद उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान में हैं।

वाराणसी में क्या है हालात ?

वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले रुझानों की बात करें। तो यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रह हैं। बता दें, यहां मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी से ओरी सिंह, कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव और बीएसपी से सुभाष चंद माझी मैदान में है। वहीं बात सपा की करें तो फिलहाल मेयर पद के लिए सपा का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा नगर पंचायत में सपा 24 और नगर पालिका में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

इस रुझानों के क्रम के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि – यूपी नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन