लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बता दिया है. जहां निकाय चुनावों से पहले सीतापुर में उप मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का आगाज़ बताया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में साइकिल पंचर हो गई थी जहां रही सही कसर निकाय चुनाव में निकल जाएगी.
सोमवार को सीतापुर में निकाय चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए ये बयान दिया है. जहां उन्होंने आगे कहा- विकास को रफ्तार देने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है. दरअसल यहां उपमुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन में शहर के लोहारबाग में स्थित गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से मिली ताकत से जो विकास हुआ है, वह महज झांकी है. भाजपा की सरकार में पूरा विकास होना अभी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि विकास के लिए नगर पालिका में भाजपा की सरकार चाहिए. इस बीच उपमुख्यमंत्री ने देश में मोदी और प्रदेश में योगी का नारा दिया. मौर्य ने आगे कहा कि अब केवल डबल इंजन की सरकार से काम नहीं चलेगा राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार चाहिए।
अपने जान संबोधन में वह आगे कहते हैं कि भाजपा सरकार में सुशासन और सुरक्षा है जहां भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा रही है. इस समय सभी गुंडे समाज में नहीं बल्कि जेल में हैं. 2017 से पहले का माहौल भी आपको याद होगा जब सूबे में बिजली से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ केवल कुछ जिलों या कुछ वर्गों को भी मिलता था. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ और सबका विकास वाले मंत्र पर कार्य करती है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल