September 14, 2024
  • होम
  • Nikay Chunav: गोरखपुर में हार के बाद फूट-फूटकर रोई काजल निषाद, अखिलेश ने कही रिकाउंटिंग की बात

Nikay Chunav: गोरखपुर में हार के बाद फूट-फूटकर रोई काजल निषाद, अखिलेश ने कही रिकाउंटिंग की बात

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी काजल निषाद चुनाव हार गई हैं. सपा प्रत्याशी ने अधिकारियों पर धांधली करने का आरोप लगाया है. सपा ने यहां पर कुल पड़े वोटों से अधिक की गिनती का आरोप लगाया है. अब इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने यहां पर दोबारा मतगणना कराने की बात कही है.

मामले को संज्ञान में ले चुनाव आयोग

सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज्यादा की गिनती हुई है. उन्होंने कहा है कि इस धांधली की खबर को चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान में ले और गड़बड़ी पाए जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.

आत्मदाह करने की दी धमकी

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यहां पर वोटों की रिकाउंटिंग हो, अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मै आत्मदाह कर लूंगी.

70 हजार वोटों से जीत रही थी बीजेपी

गोरखपुर विश्वविद्यालय में निकाय चुनाव की मतगणना चल रही थी. इस दैरान सपा नेताओं ने चुनाव आयोग पर कुल पड़े वोटों से अधिक के गणना का आरोप लगया है, दरअसल यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव लगभग 70 हजार वोटों से सपा की काजल निषाद के खिलाफ जीत रहे थे.

अधिकारियों ने किया धाधंली- सपा

बता दें कि जब कुल मतों की गणना की गई तो 3,62,895 वोटों के सामने सवा चार लाख से अधिक मतों के गणऩा की बात सामने आई. अब इसको लेकर सपा प्रत्याशी काजल निषाद और उनके सपोर्टर ने अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया. काजल निषाद ने कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं आत्मदाह कर लूंगी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन