लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. आज सुबह 8 बजे यहां पर निकाय चुनाव के लिए मतगणना की प्रकिया शुरु हुई. आगरा से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने लगभग 50,000 वोटों की बढ़त बना ली है.
भजापा और बसपा के बीच थी टक्कर
आगरा नगर निगम में मुख्य लड़ाई भाजपा की हेमलता दिवाकर और बीएसपी की लता वाल्मीकी के बीच मानी जा रही थी. लेकिन अब वोटों की गिनती से जो रुझान आ रहे हैं, उसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रचंड बहुमत पाती हुई दिख रही हैं.
शुरुआती बढ़त के बाद पिछड़ी बसपा
बता दें पहले पांच चरण में बीएसपी की लता लगभग 21 हजार वोटों से आगे चल रही थी, लेकिन जैसे-जैस वोटों की गिनती आगे बढ़ी भाजपा की प्रत्याशी हेमलता ने लगभग 50000 वोटों की भारी-भरकम लीड ले ली है.