UP Nikay Chunav Result। यूपी निकाय के चुनावों में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। चुनावों के रुझान अब नतीजों में बदलने लगें है। बता दें निकाय चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं निकाय चुनाव में बात योगी आदित्यनाथ के वार्ड की जाए तो यहां से बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है।
वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन कुमार त्रिपाठी ने 1245 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं गोरखपुर से मेयर पद के प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव सपा की काजल निषाद के खिलाफ भारी बढ़त बनाए हुए है। डॉ मंगलेश श्रीवास्तव 43 हजार 446 वोटों से आगे चल रह है। भाजपा को 1,47,119 वोट मिले हैं। जबकि काजल निषाद को 1,03,679 वोट मिले हैं।
वहीं लखनऊ में सुषमा खरकवाल ने बढ़त बनाई हुई है। बता दें, बीजेपी की उम्मीदवार सुषमा 2 लाख 8 हजार 731 वोटों से काफी ज्यादा आगे चल रहे है।
अयोध्या से बीजेपी ने मौजूदा मेयर ऋषिकेश उपध्याय का टिकट काटकर गिरीशपति त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा की तरफ से आशीष पांडेय मैदान में है। बीजेपी और सपा की तरफ से यहां ब्राह्मण कार्ड खेला गया है जबकि बसपा ने राम मूर्ति यादव और कांग्रेस ने प्रमिला राजपूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरे चरण में संपन्न हुए निकाय चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 52.60 रहा था।
मेयर चुनाव में भाजपा काफी आगे चल रही है। बता दें, शाहजहांपुर सीट से भाजपा की अर्चना वर्मा, बरेली से उमेश गौतम, फिरोजबाद से कामिनी राठौर, अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, गोरखपुर से डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, प्रयागराज से गणेश केशरवानी, मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर सीट से भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह आगे चल रहे है। आगरा से बीजेपी की हेमलता दिवाकर 50 हजार वोटों से आगे है।