September 14, 2024
  • होम
  • Up Nikay Chunav Result: अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी विजय, इतने वोटों से जीते गिरीश पति त्रिपाठी

Up Nikay Chunav Result: अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी विजय, इतने वोटों से जीते गिरीश पति त्रिपाठी

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 13, 2023, 3:08 pm IST

Up Nikay Chunav Result, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई । दो चरणों में हुए निकाय चुनाव में 4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। बता दें कि मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित है। इसके अलावा 200 मीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं अयोध्या निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत का झंडा लहरा दिया है। मेयर सीट पर बीजपी प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी विजयी हुए हैं। उन्होंने सपा उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 35,625 मतों से हराया।

अयोध्या में खिला कमल

अयोध्या से बीजेपी ने मौजूदा मेयर ऋषिकेश उपध्याय का टिकट काटकर गिरीशपति त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा की तरफ से आशीष पांडेय मैदान में है। बीजेपी और सपा की तरफ से यहां ब्राह्मण कार्ड खेला गया है जबकि बसपा ने राम मूर्ति यादव और कांग्रेस ने प्रमिला राजपूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरे चरण में संपन्न हुए निकाय चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 52.60 रहा था।

इन सीटों पर बीजेपी की बढ़त

मेयर चुनाव में भाजपा काफी आगे चल रही है। बता दें, शाहजहांपुर सीट से भाजपा की अर्चना वर्मा, बरेली से उमेश गौतम, फिरोजबाद से कामिनी राठौर, अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, गोरखपुर से डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, प्रयागराज से गणेश केशरवानी, मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर सीट से भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह आगे चल रहे है। आगरा से बीजेपी की हेमलता दिवाकर 50 हजार वोटों से आगे है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन