UP by Election Result 2023, लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी जारी है। दोनों सीटों पर सपा और अपना दल (एस) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं छानबे सीट पर अपना दल से रिंकी कोल और सपा ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि स्वार सीट पर अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हुई है। जिसमें अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 36179 मत प्राप्त हुआ है जबकि अनुराधा चौहान को 34015 मत मिले है। अपना दल के शफीक अंसारी 2164 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं छानबे विधानसभा उपचुनाव में 7 राउंड पूरे हो गए है। सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल से वोटों 3248 से आगे चल रही हैं।
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है। रुझानों में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रही है। बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार डॉ मंगलेश श्रीवास्तव हैं तो वही सपा से काजल निषाद उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान में हैं।
वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले रुझानों की बात करें। तो यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रह हैं। बता दें, यहां मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी से ओरी सिंह, कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव और बीएसपी से सुभाष चंद माझी मैदान में है। वहीं बात सपा की करें तो फिलहाल मेयर पद के लिए सपा का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा नगर पंचायत में सपा 24 और नगर पालिका में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है।
इस रुझानों के क्रम के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि – यूपी नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।