UP Nikay Chunav Result, लखनऊ। अयोध्या नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। बता दें, रामनगरी के महात्मा गांधी वार्ड से आप प्रत्याशी अबरूल निशा ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है। वहीं, नगर निगम के गुरु नानकपुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मीरा गुप्ता ने 480 वोट से पार्षद पद पर जीत हासिल की है।
यूपी निकाय चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आगरा की मेयर सीट पर फिलहाल बीएसपी की उम्मीदवार आगे चल रही हैं। बता दें, बसपा की उम्मीदवार लता वाल्मीकि 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी बनी हुई है।
स्वार सीट पर अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हुई है। जिसमें अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 36179 मत प्राप्त हुआ है जबकि अनुराधा चौहान को 34015 मत मिले है। अपना दल के शफीक अंसारी 2164 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं छानबे विधानसभा उपचुनाव में 7 राउंड पूरे हो गए है। सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल से वोटों 3248 से आगे चल रही हैं।