बेंगलुरू। आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर देश-दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी इस बार कर्नाटक राज्य के मैसूर पैलेस ग्राउंड में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। जिसमें उनके साथ हजारों की तादाद में प्रतिभागी योग कर रहे है। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें शांत कर देता है, हमारी उत्पादकता को बढ़ा देता है।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। लेकिन इस बार इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस बार के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है। साल 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर में रहकर योग करें’ थी। वहीं साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानव तंदुरुस्ती और कल्याण के लिए योग’ रखी गई थी।
गौरतलब है कि साल 2015 से दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद हर साल 21 जून के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बार 8वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें