Saturday, March 18, 2023

Uttarakhand: सीएम फेस को लेकर फैसला आज! दून में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शाम 5 बजे होगी विधायक दल की बैठक

Uttrakhand new cm 

देहरादून,  Uttrakhand new cm  उत्तराखंड में आखिरकार 10 दिन की माथापच्ची के बाद आज प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल सकता है और आज होने वाली विधायक दल की बैठक में इस बात पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी शामिल होंगे। कल सीएम फेस को लेकर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी अध्य्क्ष मदन कौशिक दिल्ली पहुँचे थे, जिसके बाद केंद्र के नेतृत्व में सीएम को लेकर अंतिम चर्चा की गई थी।
जानकारी के मुताबिक आज बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होने के बाद प्रदेश में 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि विधायक दल की बैठक आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे दून स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इसके लिए ज़्यादातर विधायक देहरादून पहुच गए हैं और कुछ विधायक होली होने के कारण आज यहां पहुच जाएंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए जो नाम सबसे ऊपर है उनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रितु खंडूड़ी और विनोद चमोली के साथ कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम चर्चा में है. इसके साथ ही कुछ सांसद भी सीएम पद की रेस में शामिल है। इसमें लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट का नाम शामिल है.

केंद्रीय पर्यवेक्षक दोपहर में पहुचेंगे देहरादून

आज होने वाली विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। केन्द्री पर्यवेक्षक विधायकों की राय लेकर सीएम को लेकर अंतिम घोषणा करेंगे।

24 मार्च हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

आज सीएम के नाम का फैसला होने के बाद प्रदेश में 24 या 26 मार्च को मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बीजेपी ने इसके लिए भव्य तैयारियां की है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्य्क्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ कई बड़े मंत्री शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Latest news