नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच सदन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सदन में ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेता खुश हो गए. भाजपा के नेता अब सोशल मीडिया पर खड़गे का भाषण शेयर कर रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पहले से ही खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज संसद में केंद्र सरकार की कमियों को गिना रहे थे. वे महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा कि आप लोग करिए. आपके पास तो बहुमत है. पहले आप सब 330 और 340 सीट की बातें किया करते थे और अब तो आपका 400 पार हो रहा है. खड़गे की ये बात सुनते ही सदन में मौजूद भाजपा के सांसद खुश हो गए.
अबकी बार 400 पार हो रहा है… इतना कहकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे रुक गए. इस दौरान भाजपा सांसद मेज थपथपाने लगे. मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात को स्पष्ट करने की कोशिश करते रहे लेकिन बीजेपी के सांसदों का खुशी जाहिर करना नहीं रूका. इस बीच पीएम मोदी भी सदन में ठहाका मारकर हंसते हुए दिखाई दिए.
इसके बाद खड़गे ने बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग अभी तालियां बजा रहे हैं वो सब मोदी जी की कृपा से यहां पहुंचे हैं. जब अपने दमकर चुनकर संसद आएं तो मुझे बताना. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये सभी लोग मोदी जी के आशीर्वाद से यहां आए हुए हैं और इनका काम ही यही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आज खड़गे जी सिर्फ सत्य कहा है, सत्य के अलावा और कुछ नहीं कहा है.