Maharashtra:
मुंबई, महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अघाड़ी सरकार के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे है. गठबंधन में शामिल कांग्रेस के 25 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मांगा है. खबरों की माने तो ठाकरे सरकार के नाराज कांग्रेस विधायकों ने महाराष्ट्र में सरकार (MVA Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायकों की इस नाराजगी ने गठबंधन में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है।
कांग्रेस मंत्री ही नही कर रहे सुनवाई
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायकों की नाराजगी अपनी ही पार्टी के उन मंत्रियों से है जो सरकार में शामिल है. विधायकों का आरोप है कि कांग्रेस मंत्री उनकी किसी भी समस्या की न तो सुनवाई कर रहे है और न ही उनकी चिंताओं का जवाब दे रहे है. बताया जा रहा है कि विधायक इस बात से नाराज है कि अगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी ऐसी ही होती रही तो इसका चुनाव में नकारात्मक असर पड़ सकता है. बता दे कि विधायकों की नाराजगी सिर्फ कांग्रेस मंत्रियों से ही नहीं है, बल्कि वो महाविकास अकाड़ी सरकार के कामकाज से भी खुश नहीं है।
रांकपा से पिछड़ रही है कांग्रेस
कांग्रेस के बागी बने विधायकों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी राज्य की राजनीति में लगातार रांकपा से पिछड़ रही है. उनका कहना है कि रांकपा के विधायकों से उप मुख्यमंत्री अजीत पवार लगातार मुलाकात करते है, धन आवंटित करते है और उनकी समस्याओं की सुनवाई करते है. कांग्रेस के एक विधायक ने तो ये यहां तक कह दिया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कांग्रेस के ऊपर लगातार हमला कर रही है और इस हमले का जवाब जल्द नहीं दिया गया तो महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पार्टी देश के बाकी राज्यों की तरह हाशिये पर चली जाएगी।