Subhash Bhaumik Death: दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन
Published on:
January 22, 2022 2:50 PM
Subhash Bhaumik Death नई दिल्ली: पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick) का 71 वर्ष की आयु में शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. गौरतलब है, सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता और ख्याति हासिल की. एआईएफएफ (AIFF) ने शनिवार को सुभाष के निधन की आधिकारिक पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार Rape Accused Shot Dead in Gaurakpur पीड़िता का पिता बोला आत्महत्या से बेहतर है दुष्कर्मी को मार कर जेल चले जाना SHARE
Subhash Bhaumik Death
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick) का 71 वर्ष की आयु में शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. गौरतलब है, सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता और ख्याति हासिल की. एआईएफएफ (AIFF) ने शनिवार को सुभाष के निधन की आधिकारिक पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: