नई दिल्ली : आज संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम आने के बाद देश के कई हिस्सों से टॉपर्स के नाम भी सामने आए हैं जिसमें टॉप फाइव में चार लड़कियों ने टॉप किया है. ऑल इंडिया नंबर वन रैंक पाने वाली भी लड़की ही है जिसका नान इशिता किशोर है. टॉपर्स के नाम सामने आने के बाद लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इन पांच टॉपर्स ने ऐसा क्या किया जो बाकि के उम्मीदवार नहीं कर पाए. लेकिन एक सवाल ये भी है कि आखिर कितने प्रयास में इन सभी लड़कियों ने UPSC टॉप किया है.
UPSC परीक्षाओं में टॉप करने वाली इशिता का ये तीसरा अटेंप्ट था जहां उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है. इशिता किशोर एअर फोर्स बाल भारती स्कूल और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से पढ़ी हैं. वह मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली हैं और फिलहाल अपने परिवार के साथ नोएडा में रह रही हैं.
बिहार के बक्सर से आने वाली गरिमा लोहिया की कहानी भी प्रेरणादायक है जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही UPSC में दूसरी रैंक हासिल की है. गरिमा ने बताया है कि ये उनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह असफल हो गई थीं जिससे उनके माता-पिता दुखी हो गए थे. लेकिन गरिमा बताती हैं कि उनके माँ-पापा को उनपर उनसे भी अधिक यकीन था. सनबीम स्कूल से गरिमा ने 12वीं की और परीक्षा पास करने के लिए वह दिल्ली आ गई और किरोड़ीमल महाविद्यालय में बीकॉम में दाखिला लिया.
UPSC परीक्षा में उमा हरथी एन ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में नृविज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. ये उनका पांचवा अटेंप्ट था जिसमें उन्होंने टॉप किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन (बीएससी) करने वाली स्मृति ने UPSC परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. वह मूल रूप से प्रयागराज की है और अपनी माँ और भाई के साथ दिल्ली में रह रही हैं. उनके पिता बरेली में बतौर पुलिस अफसर तैनात हैं. स्मृति ने तीसरे प्रयास में UPSC में टॉप
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी