करीना कपूर खान घटना से चंद मिनट पहले ही घर लौटी थीं. सैफ, करीना, एक मेल नौकर और तीन नौकरानियों से उस हमलावर का सामना हुआ था. घटना के समय घर में 11 लोग थे और हमलावर अकेले, फिर भी वह भाग निकला.
मुंबई/नई दिल्ली. एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. बेशक हमलावर सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है लेकिन किसी क यह बात समझ में नहीं आ रही है कि 1 हमलावर घर में 11 लोग फिर भी वह इतना बड़ा कांड कर भाग गया. खास बात यह है कि करीना कपूर कुछ समय पहले ही घर पहुंचीं थी और घटना के समय वह मौके पर मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि उनका भी हमलावर से सामना हुआ था.
कपूर खान घटना से चंद मिनट पहले ही घर लौटी थीं. सैफ, करीना, एक मेल नौकर और तीन नौकरानियों से उस हमलावर का सामना हुआ. सैफ ने टोका तो हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. जब सबने मिलकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस बीच सैफ बुरी तरह घायल हो चुके थे. करीना उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए नीचे उतरीं. इसी दौरान हमलावर भाग गया. पुलिस के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई, फ्लैट में 11 लोग मौजूद थे. सैफ अली खान , उनकी पत्नी करीना खान, उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह और तीन फिमेल नौकरानियां. तीन मेल नौकर 12वीं मंजिल की छत पर सो रहे थे.
सैफ की नौकरानी एलियाममा फिलिप्स एक ऐसी शख्स है जो शुरू से अंत तक की सारी कहानी जानती है. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि “मैंने पहली बार करीब 2.30 बजे घुसपैठिए के घुसने की आवाज सुनी. मैंने सोचा कि करीना कपूर करीना जहांगीर (जेह) बाबा को देखने आई हैं और मैं बिस्तर से उठकर देखने के लिए गई. वो वहां नहीं मिली और मैं वापस बिस्तर पर चली गई. लेकिन मुझे कुछ गड़बड़ लग रहा था, मैं दोबारा देखने गई तो मैंने एक आदमी की परछाईं देखी … वह बाथरूम से बाहर अचानक बाहर आया और जेह बाबा के बेडरूम में घुसने की कोशिश की. मैंने शोर मचाया.” बकौल फिलिप्स हमलावर के हाथ में हैकसॉ ब्लेड हथियार था.
जहां तक पुलिस जांच की बात है वह अब तक यह गुत्थी नहीं सुलझा पाई है कि आखिर हमलावर सैफ के घर में कैसे घुसा? फ्लैट में जबरन एंट्री के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले है. घटना के बाद उसे इमारत से आग से बचने वाली सीढ़ियों से निकलते हुए देखा गया था. ये सब कुछ सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर बाहर निकलते समय कैमरे की ओर देख रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सैफ अली खान का चालक ड्यूटी पर नहीं था. करीना ने अपनी घरेलू सहायिका को एक ऑटोरिक्शा रोकने के लिए नीचे भेजा. एक मेड ने सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम को फोन किया. खास बात यह कि पड़ोस के फ्लैट में रह रहे इब्राहिम भी उस वक्त घर पर नहीं थे. थोड़ी देर में वह आये और सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी सर्जरी हुई.
Read Also-
फंस गई सैफ की नौकरानी! करीना के घर की सीढ़ियों पर कपड़े क्यों पहन रहा था हमलावर, पुलिस भी हैरान
पति सैफ अली खान पर हमले से पहले पार्टी कर रही थीं बेबो, इन 3 लोगों के साथ पी रही थी ड्रिंक्स