नई दिल्ली: इस समय दुनिया भर की नज़र यूक्रेन और रूस के युद्ध पर टिकी हुई है. आंतरिक रूप से ये युद्ध ना केवल यूक्रेन और रूस के बीच है बल्कि इसमें यूरोप और अमेरिका भी संलिप्त हैं. इसी कड़ी में आज(20 फरवरी) पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पहुंचे हैं. बता दें, पिछले साल 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ था. तबसे कई बार अमेरिका यूक्रेन की मदद तो कर चुका है लेकिन युद्ध छिड़ने के बाद ये पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यूक्रेन पहुंचे हैं.
रूस की बढ़ सकती है चिंता
सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं. हवाई हमलों और साइरन के बीच यूक्रेन में उनका स्वागत किया गया. उनके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी भी नज़र आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन की बड़ी मदद कर सकता है. ऐसे में पिछले एक साल से जारी युद्ध में बाइडन का ये यूक्रेन दौरा रूस की चिंता भी बढ़ा सकता है.
क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?
इस खास मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व सेना से घिरे नज़र आ रहे हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध से घिरे यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि वह आगे भी यूक्रेन की मदद करते रहेंगे. इसके अलावा बाइडन ने यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देने की भी घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह यूक्रेन को जल्द ही हथियारों की सप्लाई में मदद करेंगे.
US President Joe Biden lands in Ukraine's Kyiv in a surprise visit, reports Kyiv Post
(file pic) pic.twitter.com/uSOJaucFdX
— ANI (@ANI) February 20, 2023
क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति
इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे को अहम बताया है. बता दें चार दिन बाद ही इस युद्ध को एक साल पूरा होने जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूक्रेन के लिए बाइडन की ये यात्रा बड़ी राहत साबित हो सकती है.