Monday, March 20, 2023

Russia Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच अमेरिका ने लगाये प्रतिबंध, भेजे सैनिक

Russia Ukraine Conflict 

नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर है. रूस ने लगभग यूक्रेन की सभी सीमाओं पर अपने सैनिक तैनात कर दिए है. हालत ऐसे है कि किसी भी क्षण दोनों देशो के बीच युद्ध हो सकता है. दोनों देशो के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन (Us president joe biden) ने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन से आगे बढ़ना चाहता है. कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों देशो के बीच हालत ठीक नहीं हुए है. इसलिए अमेरिका रूस पर 2014 से भी ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम रूस पर दो कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे है.

NATO के हर एक इंच की रक्षा हमारी जिम्मेदारी- अमेरिका

अमेरिका ने रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका अब रूस के साथ आगे से व्यापार नहीं करेगा.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि अमेरिका रूसी बैंकों (वीईबी (VEB) और रूसी सैन्य बैंक से जुड़े व्यापार) और कुलीन वर्गों के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाने के आदेश दे रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा क‍ि रूस पर वित्तीय सहित कई बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली ताकत को भी रोकेंगे, जैसे-जैसे रूस आगे बढ़ेगा हम प्रतिबंध बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि नाटो (NATO) से हमारा वादा अटल है. अमेरिका नाटो की हर एक इंच सीमा की रक्षा करेगा, रूस ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन किया है, जो सही नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को सैन्य मदद देंगे. रूस ने यूक्रेन के चारों तरफ अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है. रूस की हर चुनौती का मिलकर जवाब देंगे. हलाकि उन्होंने ये साफ किया कि वे युद्ध का समर्थन नहीं करते। अमेरिका चाहता है कि दोनों देशो के बीच विवाद जल्द खत्म हो और देश में अमन और शांति कायम रहे.

बाइडन के संबोधन की मुख्य बाते

-अमेरिका का मानना है कि यूक्रेन के साथ बढ़े तनाव में रूस स्पष्ट रूप से हमलावर है।
-बाइडन ने पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के पुतिन के फैसले की निंदा की, इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।
-दो वित्तीय संस्थान वीईबी और रूस के सैन्य बैंक अब प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं। रूसी अभिजात वर्ग और उनके परिवारों के खिलाफ और प्रतिबंधों लगाए जाने की संभावना है।
-अमेरिका यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक सहायता भेज रहा है और बाल्टिक सहयोगियों के साथ अमेरिकी सेना तैनात कर रहा है, जो नाटो के सदस्य हैं।

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Latest news