Entertainment :- Last Journey , स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से घर के लिए रवाना हो गया है। संबंधित खबरें मुस्लिम बहुल इलाकों में बंपर वोटिंग, दूसरे क्षेत्रों में कम, उड़ी भाजपा की नींद करीना कपूर से भी हुआ हमलावर का सामना, घर में 11 लोग, 1 अटैकर, […]
Last Journey , स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से घर के लिए रवाना हो गया है।
हॉस्पिटल से घर के लिए परिवार के साथ ठाकरे परिवार की और से आदित्य ठाकरे पार्थिव शरीर को लेने हॉस्पिटल पहुंचे।
25 दिन तक स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) का इलाज करने वाले ब्रीच कैंडी अस्पताल ने भी उन्हें आखरी सलाम किया उसके बाद ही पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से घर के लिए रवाना हुआ।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) जी का शाम 6 बजे के बाद शिवाजी पार्क में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उस से पहले उनके आखरी दीदार के लिए उनके घर पर ही दर्शन किया जाएंगे।