Punjab Election Result 2022
नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 पंजाब की जीत पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली से ही अपने सभी पंजाब के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने विपक्ष की सरकार पर कई बार निशाना साधा.
आप के खिलाफ रची गयी साजिशें
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने इस संबोधन में बताया की उन्हें और पार्टी को लेकर कई साजिशें की गयी. उनपर भी व्यक्तिगत रूप से वार किया गया लेकिन मैदान में उनकी पार्टी ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने आगे कहा पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ, अब पंजाब में इंकलाब है कुछ समय बाद पूरे देश में इंकलाब होगा.
सामान्य लड़के ने चन्नी को हराया
उन्होंने अपनी पार्टी की जीत पर बात करते हुए कहा, सीएम चन्नी को लाल सिंह ने भदौड़ से हराया. जहां लाल सिंह काफी युवा है और सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने जगजीवन कौर की अमृतसर जीत का भी हवाला दिया और कहा की उन्होंने सिद्धू और मजीठिया जैसे दिग्गज नेताओं का सफाया किया.
सभी के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी दोनों सीटों भदौड़ और चमकौर साहेब से हार गए हैं. जहां दोनों सीटों पर ही मुख्यमंत्री चन्नी पंजाब की जनता ने नकार दिया है. जहां भदौड़ में उन्हें आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे लाभ सिंह ने 37500 वोटों से हराया है. वहीँ चमकौर सिंह साहिब की बात करें तो वहां भी उन्हें बड़ी बहुमत संख्या में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में स्थिति साफ़ होती नज़र आ रही है जहां कांग्रेस के इतने बड़े चेहरे को भी हार का ही सामना करना पड़ा.
सामने आये पंजाब की सभी 117 सीटों के रुझान
आप के नाम कुल 90 सीटें सामने इसके अलावा कांग्रेस के 17 सीटें सामने आ रही है. वहीँ अकाली दल के खाते में 7 सीटें आने की खबर है. वहीं अन्य के कहते में केवल 1 सीट ही आ पाई है. बीजेपी की बात करें तो यहां केवल 4 सीटों भाजपा का बोलबाला रहा.
चुनाव परिणाम देखें | LIVE