बेंगलुरु। कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 अन्य कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के मंच से विपक्षी नेताओं की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई. एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती और शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस के सभी बड़े नेता आज शपथ समारोह में मंच पर मौजूद थे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हैं.
गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी