October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • top news
  • दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम
दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 20, 2023, 9:24 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। यहां वे नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन, जी-20 और जी-7 के एजेंडे को लेकर बातचीत होगी। 20 मार्च को किशिदा सुषमा स्वराज संस्थान में भारत और जापान के द्विपक्षीय संबंधों पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद 21 मार्च को फुमियो वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि, उनकी इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है।

भारत रवाना होने से पहले किया ट्वीट

इससे पहले जापान के पीएम किशिदा ने भारत दौरे पर रवाना होने से पहले रविवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं भारत का दौरा करने जा रहा हूं, वहां मैं पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करूंगा। इस साल जापान जी-7 की अध्यक्षता करेगा और भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा। मैं उस भूमिका पर दोनों देशओं के विचारों का आदान-प्रदान करना चाहता हूं, जो हमारी साझा अंतरारष्ट्रीय चुनौतियों को हल करने और विशेष सामरिक वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने में मदद करेगा।

दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर चर्चा

जापानी पीएम किशिदा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच नई दिल्ली में बैठक के दौरान जी-7, जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत होगी। बता दें कि, जापान यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर सख्त रुख अपनाए हुए है और पश्चिमी देशों की तरह ही प्रतिबंध लगाए हुए हैं। वहीं, भारत ने रूस विरोधी रुख अपनाए बिना जंग को समाप्त करवाना चाहता है।

हिरोशिमा में होगा जी-7 शिखर सम्मेलन

गौरतलब है कि, इस साल 19 मई को जापान का शहर हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। हिरोशिमा प्रधानमंत्री किशिदा का निर्वाचन क्षेत्र भी है। इस जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही मई में ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले क्वाड समिट में भी शामिल होंगे। बता दें कि, इस साल सितंबर में भारत की राजधानी नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन और 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन