नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ और राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है।
कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के आए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आप (केंद्र सरकार) ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय आज चौथे दौर की पूछताछ कर रहा है। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से ईडी 13 से 15 जून तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने 17 जून को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार तक के लिए पूछताछ से छूट दे दी थी और जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की राजनीति के तहत राहुल गांधी को निशाना बना रही है। इस प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें