September 9, 2024
  • होम
  • International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, जानिए क्या है इस बार की थीम

International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, जानिए क्या है इस बार की थीम

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 21, 2022, 7:55 am IST

International Yoga Day 2022:

बेंगलुरू। दुनियाभर में आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारत के साथ साथ विश्व के अलग-अलग स्थानों पर लोग योग कर रहे है। कर्नाटक के मैसूर में पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 26 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, लखनऊ के राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग कार्यक्रम भाग ले रहे है।

आइए जानते है कि इस बार के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या है…

‘मानवता के लिए योग’

इस बार के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ (Yoga For Humanity) रखी गई है। साल 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘घर में रहकर योग करें’ थी। वहीं साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानव तंदुरुस्ती और कल्याण के लिए योग’ रखी गई थी।

योग को जानना भी है, जीना भी है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।

कोरोना के बाद पहली बार आयोजन

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। लेकिन इस बार इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है।

2015 से हुई थी योग दिवस की शुरूआत

गौरतलब है कि साल 2015 से दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद हर साल 21 जून के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बार 8वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन