नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस समय हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI समर्थकों ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. इसी कड़ी में इमरान खान के समर्थक PTI मुखिया की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर में घुस गए हैं. इस दौरान कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ की गई और घर के बाहर खान हाउस लिख दिया गया.
چیئرمین عمران خان کی گرفتاری پر فیصل آباد گھنٹہ گھر چوک کو مکمل طور پر بند #نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ#ReleaseImranKhan pic.twitter.com/eXUvh7R8Sw
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
गौरतलब है कि बढ़ते बवाल के बीच पाकिस्तान सरकार ने पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी है. PTI समर्थक इमरान खान की गिरफ्तारी से इतने नाराज़ हैं कि वो सेना के कोर कमांडर के आवास पर भी हमला कर रहे हैं.
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने शांतिपूर्ण विरोध के लिए PTI के कार्यकर्ताओं को बुलाया था. कुरैशी ने कहा था कि इमरान खान के साथ एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाएगा. हालांकि इस बीच हालात बेकाबू हो गए और वह खुद आगे की कार्रवाई तय करने के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई नेतृत्व और छह सदस्यीय समिति की बैठक बुलाई गई है.
बता दें, हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में NAB के DG को समन भी जारी किया है. जहां चीफ जस्टिस ने कहा है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं. बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी तलब किया गया है. हालांकि इमरान खान के वकील ने कहा कि जिस तरह से PTI प्रमुख को गिरफ्तार किया गया वो गैरकानूनी है.
वहीं सुनवाई के दौरान IG ने कोर्ट को बताया है कि गिरफ़्तारी से पहले इमरान खान को NAB ने वारंट जारी किया था. इसके अलावा हाई कोर्ट में इस वारंट की एक कॉपी भी जमा की गई है. इस दौरान चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट परिसर में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी नाराज़गी जताई. जहां मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हाई कोर्ट में जो कुछ भी हुआ वह अक्षम्य है.
यह भी पढ़ें-
Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल
राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज