Advertisement
  • होम
  • top news
  • खून से लथपथ पिता को देखकर दहला इब्राहिम का दिल, गोद में उठाया और ऑटो से ही लेकर भागे अस्पताल

खून से लथपथ पिता को देखकर दहला इब्राहिम का दिल, गोद में उठाया और ऑटो से ही लेकर भागे अस्पताल

सैफ अली खान पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ है। सैफ अपने मुंबई में खार स्थित घर पर थे तभी उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया।

Advertisement
Ibrahim Ali Khan
  • January 16, 2025 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात जानलेवा हमला हुआ है। सैफ अपने मुंबई में खार स्थित घर पर थे तभी उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में उनके गले-पीठ-हाथ और सिर पर चोटें आई है। सैफ को रात के साढ़े 3 बजे बेटा इब्राहिम लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

पिता को लेकर भागे इब्राहिम

बताया जा रहा है कि इब्राहिम अली खान अपने पिता को इस तरह से खून में सना देखकर होश खो बैठे थे। उस वक़्त घर में कोई ड्राइवर नहीं था इसलिए आनन-फानन में ऑटो रिक्शा लेकर ही अस्पताल पहुँच गए। 23 साल के इब्राहिम ने किसी तरह पिता को ऑटो में चढ़ाया और लीलावती अस्पताल पहुंचे। सैफ के साथ ऑटो में करीना नहीं थीं। हालांकि बाद में उनके घर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऑटो के पास वो खड़ी ही दिखाई दी।

क्या कहा पुलिस ने?

इधर बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से ही घर में घुसा था। गिरफ़्तारी के बाद ही आगे की खबर साझा की जाएगी। पुलिस ने ये भी कहा कि चोरी के समय में सैफ के साथ हाथापाई हो गई, इसमें अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए। सीढ़ी की मदद से आरोपी घर में दाखिल हुआ। इसके लिए उसने फायर स्केप का इस्तेमाल किया। चोरी करने की कोशिश की तो सैफ पर हमला किया और फिर फरार हो गया।

 

हिंदू बच्ची से रेप करता था मुस्लिम सुबिन, ड्राइवर-मछुआरे-मजदूर के पास भेजकर बसों-अस्पतालों में भी करवा दिया बलात्कार

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी


Advertisement