चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस ने अब तक पांच लिस्ट जारी की है। पांचवी लिस्ट में उकलाना और नारनौंद से प्रत्याशी उतारे गए हैं। उकलाना से भतीजे हर्ष के लिए टिकट मांग रही कुमारी सैलजा को बड़ा झटका मिला है। यहां से हुड्डा समर्थक नरेश सेलवाल को हाईकमान ने टिकट दिया है। कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा दिखाई दिया। कांग्रेस आलाकमान ने उनके करीबियों पर ज्यादा भरोसा जताया है।
हरियाणा चुनाव में हुड्डा परिवार का दबदबा किस तरह से कायम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना नाम के घोषणा के ही हुड्डा ने पलवल सीट से अपने समधी करण दलाल का नामांकन दाखिल करवा दिया। इसी तरह हिसार सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण का कलायत से पर्चा भरवाया। शैलजा कैंप से रणदीप सुरजेवाला पर भी पार्टी ने ज्यादा भरोसा नहीं जताया है। कांग्रेस के परिवारवाद के सहारे हुड्डा सियासी रण जीतने की तैयारी में हैं।
मुलाना विधानसभा सीट से सांसद वरूण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को टिकट दिया गया है। कैथल सीट पर सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट मिला है। कलायत सीट पर सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण को, बड़खल में पूर्व सांसद महेंद्र प्रताप के बेटे विजय प्रताप को, पंचकूला सीट पर पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बिश्रोई, बाढ़ड़ा सीट से पूर्व CM बंसीलाल के दामाद सोमवीर श्योराण को, जींद से पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महाबीर गुप्ता को टिकट दिया गया है।
जिस मुस्लिम महिला से राहुल के मिलने पर मचा बवाल, उसने सगे भाई को बना लिया अपना शौहर