अहमदाबाद. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद जहाँ यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. गुजरात में दूसरे चरण में 61 राजनीतिक पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल की किस्मत भी आज ही ईवीएम में कैद हो गई है. बता दें पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हुआ था, इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीटें शामिल थीं. पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण के लिए भी मतदान हो चुका है, यहाँ दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई है. दूसरे चरण के तहत यहाँ 65 फीसदी मतदान हुआ है. आइए अब पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक देखते हैं कि यहाँ किसकी सरकार बनने वाली है-
इंडिया न्यूज़-जन की बात
इंडिया न्यूज़ जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को बहुमत से भी ज्यादा 117-140 सीटें मिल रही हैं, वहीं, कांग्रेस को 35-51 सीटें मिल रही हैं. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो यहाँ आप के खाते में 6-13 सीटें जा रही हैं. जबकि अन्य के खाते में एक या दो सीट ही जा रही हैं. अब अगर हम वोट शेयर की बात करें तो गुजरात में भाजपा का वोट शेयर 44-49 फीसदी है, कांग्रेस का 28-32 फीसदी है, वहीं अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो आप का वोट शेयर यहाँ 12 से 19 फीसदी है. अब अगर हम अन्य की बात करें तो अन्य के खाते में 7 से 9 फीसदी वोट पड़ रहे हैं.
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की अगर बात करें तो राज्य में भाजपा को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाती नज़र आ रही हैं.
न्यूज़ 24 – टुडेज चाणक्य
न्यूज़ 24 – टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल की बात करें तो राज्य में भाजपा को 150 सीटें, कांग्रेस को 19 सीटें, आम आदमी पार्टी को 11 सीटें, जबकि अन्य को 2 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं.
रिपब्लिक टीवी- P-MARQ
रिपब्लिक टीवी- P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 128-148 सीटें, कांग्रेस को 30-42 सीटें, आम आदमी पार्टी को 2-10 तो अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Times Now-ETG
अब अगर हम Times Now-ETG की बात करें तो इसके एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 139, कांग्रेस को 30, आम आदमी पार्टी को 11 और अन्य को 2 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं.
TV9 Gujarati
TV9 Gujarati के एग्जिट पोल की बात करें तो यहाँ भाजपा को 125-130 सीटें, कांग्रेस को 40-50, आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें तो वहीं अन्य को 3-7 सीटें मिल रही हैं.
Zee News-BARC
Zee News-BARC के एग्जिट पोल की बात करें तो यहाँ भाजपा को 110-125 सीटें, कांग्रेस को 45-60 सीटें, आम आदमी पार्टी को 1-5 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिल रहीं हैं.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट