October 5, 2024
  • होम
  • top news
  • पाकिस्तान में फिर उठी आम चुनाव स्थगित करने की मांग, ज्यादा ठंड का दिया गया हवाला
पाकिस्तान में फिर उठी आम चुनाव स्थगित करने की मांग, ज्यादा ठंड का दिया गया हवाला

पाकिस्तान में फिर उठी आम चुनाव स्थगित करने की मांग, ज्यादा ठंड का दिया गया हवाला

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 15, 2024, 11:44 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव को स्थगित करने की मांग की जा रही है. इस बीच रविवार को पाकिस्तानी सीनेट में आम चुनाव को स्थगित करने की मांग वाला एक और प्रस्ताव पेश किया गया. मालूम हो कि दो दिन पहले भी संसद के उच्च सदन में इसी तरह का एक प्रस्ताव पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनेट में आम चुनाव को स्थगित करने की मांग वाला ये तीसरा प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव में ठंड के मौसम और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने की बात कही गई है.

सीनेट में पेश प्रस्ताव में ये कहा गया है

निर्दलीय सीनेटर हिलाल-उर-रहमान की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि ज्यादा ठंड और बर्फबारी की वजह से खैबर पख्तूनख्वा में लोगों को वोट डालने में मुश्किलें पैदा होंगी. इसके साथ ही चुनाव प्रचार करने में भी काफी चुनौतियां पैदा होंगी. इसके अलावा सीनेटर रहमान ने प्रस्ताव कहा है कि खैबर पख्तूनख्वा में उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादी हमलों का भी सामना करना पड़ रहा है.

चुनाव आयोग ने खारिज किया प्रस्ताव

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (12 जनवरी) को सीनेटर हिदायतउल्ला ने सीनेट में प्रस्ताव पेश करते हुए आम चुनावों को तीन महीने की देरी से कराने की मांग की थी. उन्होंने भी अपने प्रस्ताव में चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादी हमलों का जिक्र किया था. हालांकि, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेटर हिदायतउल्ला के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया था कि चुनाव 8 फरवरी, 2024 को ही चुनाव होंगे. वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव को सीनेट में लाना गलत है.

यह भी पढ़ें-

जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद को 78 साल की सजा, UN ने दी जानकारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन