नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सियासी घमासान जारी है. सीएम पद के दोनों दावेदार- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अड़े हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कई दौर की बैठकें होने के बाद आज राहुल गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकातों का दौर चल रहा है.
सबसे पहले आज सिद्धारमैया राहुल के आवास के पर पहुंचे, दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. इसके बाद अब डीके शिवकुमार 10 जनपथ पर पहुंचे हैं. डीके और राहुल गांधी के बीच पिछले 20 मिनट से मुलाकात जारी है.
#WATCH | Karnataka Congress president DK Shivakumar arrives at 10, Janpath to meet party leader Rahul Gandhi
#KarnatakaCM pic.twitter.com/iSBaUOLa11
— ANI (@ANI) May 17, 2023
पूर्व CM सिद्धारमैया ने की मुलाकात
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर से सीएम की कुर्सी पाने के लिए गांधी परिवार के घर का दरवाजा खटखटाया. सिद्धारमैया 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बता दें कि मानहानि मामले में सांसदी जाने के बाद राहुल को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा था, उसके बाद से वे अपनी मां के घर पर रह रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत
गौरतलब है कि, शनिवार को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों पर्यवेक्षकों से सभी विधायकों से एक-एक कर बात करने कहा. कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन बात करने के बाद पर्यवेक्षक दिल्ली आए और सोमवार को अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपी. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार के हाथ में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को चुनने की शक्ति है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड