New Delhi : न्यू दिल्ली
Chris Gayle, दुनिया भर के गेंदबाजों ( Bowlers ) की नींद हराम करने वाले और अपनी बल्लेबाज़ी ( batting ) से दर्शकों को मनोरंजन करने वाले वेस्ट इंडेस्ट के घातक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ( Chris Gayle ) को नए साल की शुरआत पर होने वाली आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज़ में शामिल नही किया गया। वेस्ट इंडीज जनवरी में 3 वनडे और 6 T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला है।
खूबसूरत रहा 22 साल क्रिकेट का सफर
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम और क्रिकेट जगत के लिए वेस्ट इंडीज के टॉप ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने अंदाज में 22 साल क्रिकेट जगत को दिए। साल 1999 में डेब्यू करने वाले क्रिस गेल ने 301 वनडे मैच, 103 टेस्ट मैच, 79T-20 मैच, और 142 IPL मैच खेलें हैं।
वेस्ट इंडीज बोर्ड ने दी सफाई
क्रिस गेल को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ नाम ना शामिल करने के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा है। कि, हम क्रिस गेल को बेस्ट ऑफ क्रिकेट फेयरवेल मैच देना चाहते हैं ताकि उन्हें खुशियों के साथ विदा किया जा सके।
हाल में ही होने वाली सिरीज़ में कप्तान के तौर पर कायरान पोलार्ड को चुना है