Saturday, March 18, 2023

“सदन को गुमराह..” भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली: आज संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने जा रही है. दोनों सदनों में इस समय केंद्रीय बजट 2023-24 पर आम चर्चा भी सूचीबद्ध है. आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इस बीच विपक्ष से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा ने अब राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. यह नोटिस भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया है.

सदन को गुमराह करने का आरोप

दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने 7 फरवरी को संसद में बगैर किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए. उनके सभी आरोपों को गलत और भटकाने वाला बताया गया है. लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर कार्यवाही करने का आह्वान भी किया है.

 

भाजपा सांसद के पत्र में क्या?

भाजपा सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जो पत्र लिखा है उसमें मांग की गई है कि “दस्तावेजी साक्ष्य” के बिना पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करके के लिए राहुल गांधी पर “सदन को गुमराह” करके नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इन आरोपों के आधार पर उनपर कार्यवाही की जाए.

पत्र में लिखा गया है, “राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस में भाग लेते हुए लोकसभा में, सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ असत्यापित, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दिए. राहुल गाँधी ने अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है.किसी भी दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में ये बयान देना संसद को गुमराह करने जैसा है. राहुल गाँधी का यह आचरण सदन की अवमानना ​​​​का स्पष्ट मामला होने के अलावा, सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है. मैं आपसे राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना ​​​​के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. ”

राहुल गाँधी के आरोप

मंगलवार को संसद में अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी में आज यानी संसद की कार्यवाही के सातवे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे।

अदाणी ने कितने पैसे दिए?

संसद में चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी, गौतम अदाणी के साथ कितनी बार विदेश गए? पहले पीएम मोदी गौतम अदाणी के जहाज में विदेश घूमने जाते थे लेकिन अब गौतम अदाणी, पीएम मोदी के जहाज में विदेश घूमते हैं। राहुल गांधी ने आगे पूछा कि भाजपा को 20 साल में अदाणी ने कितने पैसे दिए? इसी प्रकार राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री के ऑस्ट्रेलिया जाने पर भी सवाल उठाया। उनके शब्दों में पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अदाणी को देता है. एक बार फिर वह बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अदाणी को चला जाता है। उन्होंने आगे सवाल किया कि LIC का पैसा अदाणी की कंपनी में क्यों डाला गया?

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news