झज्जर: हरियाणा के झज्जर शहर में बीचो-बीच बनी एक कत्था फैक्टरी में अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया और लोग घरों से बाहर निकलने लगे। वही फैक्ट्री के अंदर जो लेबर काम कर रहे थे वे भी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले और जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। छोटे-छोटे बच्चे और फैक्ट्री के कर्मचारी वहां से बाहर भागते हुए नजर आए। वहीँ सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी एसडीएम व डीसीपी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और वहां छिड़काव करवाया और स्थिति को काबू करने का प्रयास किया। फिलहाल गैस पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन के तमाम आला अधिकारी वहां मौजूद हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के लोग लगातार ये सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर किसकी सह पर यह फैक्ट्री शहर के बीचो बीच चल रही है। इसका लगातार शहर के लोग विरोध करते आ रहे हैं आज जैसे ही गैस लीक हुई लोगों में भय का माहौल हो गया। लोग घरों के बाहर खड़े हो गए हालांकि प्रशासन को सूचना मिलते ही प्रशासन ने स्थिति को संभाला और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आनन-फानन में फैक्ट्री के अंदर पहुंचाई।
फिलहाल इस घटना में जान मान की कोई हानि नहीं हुई है हालांकि अभी प्रशासन ने अंदर जाने से सबको रोका हुआ है। अंदर क्या माहौल है अभी कुछ पता नहीं है।
कत्था फैक्ट्री के लोगों को बाहर निकाला गया साथ ही आस-पास में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लोगों को फैक्ट्री से दूर जाने के लिए कहा गया ताकि कोई किसी को जान-मान का खतरा न हो।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने सड़को पर पानी की बौछार की, ताकि हवा में फैल चुकी गैस को दबाया जा सके. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के टैंक से निकल रही पाइप से अमोनिया गैस का रिसाब हुआ था, जिसके बाद आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और फिर जैसे ही ये खबर फैली अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
हाल ही में अंबाला स्थित गैस गोदाम में रखे सिलेंडरों के ढेर में कुछ में आग लग गई थी । जैसे ही गोदाम में काम करने वालों ने सिलेंडर में से आग निकलती देखी तो हड़कंप मच गया। फायर सेफ्टी यंत्रों के माध्यम से कर्मचारी ने आग पर काबू पाया देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भी मौके पर भीड़ लग गई। दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची और गोदाम का जायजा लेने के बाद आग लगने वाले सिलेंडर पर पानी की बौछार की साथ ही जिन खाली सिलेंडर से गैस की लीक हुई उन्हें भी दूर कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि भरे सिलेंडरों में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें :
बॉलीवुड: दिग्गज अभिनेता सलीम घौस का निधन, खलनायक किरदारों से मिली थी पहचान
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पुलिस लाउडस्पीकर हटाएगी तो कानून व्यवस्था पर काम कब करेगी