November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • चीन को अमित शाह की दो टूक, "सूई की नोक के बराबर भी…."
चीन को अमित शाह की दो टूक,

चीन को अमित शाह की दो टूक, "सूई की नोक के बराबर भी…."

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : April 10, 2023, 5:54 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक़्त अरुणाचल प्रदेश में हैं। इसी बीच आज सोमवार यानी कि 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में अमित शाह ने तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने चीन को खरी-खरी कहा कि अब सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। अमित शाह ने कहा कि सूई की नोंक के बराबर भी कोई भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकता। वे दिन गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था।

 

➨ अरुणाचल प्रदेश के बारे में कहा ये

अमित शाह ने कहा कि आज आकर मैंने सैकड़ों झरने देखे। जैसे ही मैं यहां उतरा, मैंने पेमा खांडू से कहा कि जब मैं बूढ़ा हो जाऊं तो एक घर खरीद कर यहां आ कर रहने आऊं। भगवान परशुराम ने अरुणाचल को इसका नाम दिया था। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी बच्चे अरुणाचल को सूर्य देव की पहली किरण की भूमि के नाम से जानते हैं। अरुणाचल भारत माता के मुकुट का दिव्य रत्न है।

 

➨ ITBP के जवानों को सराहा

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो सकता है क्योंकि हमारे जवान और ITBP की सेना हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम करती है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नज़र डालने की ताकत किसी में नहीं है। अब जब हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो सबकी निगाहें अमित शाह पर टिकी थीं। मैं कहीं नहीं जा रहा। आज तुम्हारे गांव में रुककर भोजन करके, कल दोपहर में जाऊंगा।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन