Friday, March 17, 2023

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए वायुसेना करेगी मदद

Russia-Ukraine crisis

नई दिल्ली,  Russia-Ukraine crisis रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज छठा दिन हैं. रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्ज़ा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे है. इस बीच यूक्रेन में फ़से भारतीय नागरिको की स्वेदश वापसी का अभियान लगातार जारी है. भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिको को जल्द से जल्द देश वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक इस अभियान में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने भारतीय वायुसेना को शामिल किया है. वायुसेना को इसके निर्देश दे दिए है, और संभवतः आज ही भारतीय वायुसेना के विमान यूक्रेन के आस-पास के देशो के लिए उड़ान भरेंगे।

अब तक 8 लोगों सकुशल निकला गया

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत भारतीय नागरिकों की निकासी evacuation के प्रयासों को और तेज करने के लिए भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है। वायु सेना के हवाई जहाजों के ऑपरेशन में शामिल होने के बाद भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया और तेज होगी। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब तक 8 हजार लोगों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है। इस अभियान में वायुसेना के जुड़ने के बाद एक साथ काफी छात्रों को तेजी से स्वदेश लाया जा सकेगा। भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Latest news