हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से कहेंगे कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बीफ का पैकेट भेजें. मंगलवार को कुकटपल्ली में अमित शाह पर चुटकी लेते हुए एक सार्वजनिक सभा में ओवैसी ने ये बात कही. तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे.
एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच बिरयानी वॉर की शुरुआत उस वक्त हुई, जब शाह ने कहा कि टीआरएस चीफ केसीआर मुस्लिमों को लुभाने के लिए उन्हें बिरयानी भेजते हैं. ओवैसी ने कहा, ”अगर किसी के पास बिरयानी है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मुझे नहीं पता था कि अमित शाह को भी बिरयानी पसंद है. मैं केसीआर से गुजारिश करूंगा कि वे उन्हें कल्यानी बिरयानी भेजें.”
पीएम पर चुटकी लेते हुए ओवैसी ने कहा, नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी की शादी में शामिल होना चाहते थे. ओवैसी ने कहा, “पीएम मोदी पाकिस्तान में अपने समकक्ष से मिले थे, उस वक्त वहां शादी थी. आप बिना किसी न्योते के वहां पहुंच गए. हाथों में हाथ डाले. आपको यह भी नहीं मालूम कि उन्होंने आपको क्या खिलाया.” गौरतलब है कि केसीआर ने एआईएमआईएम को ”फ्रेंडली” पार्टी बताया था.
इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा था कि भारत उनके बाप या दादा की जागीर नहीं है. संगारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा, क्या भारत आपके बाप-दादा की जागीर है. यहां डेमोक्रेसी है. आप कितने दिन सरकार में रहेंगे. उन्होंने तेलंगाना में मुस्लिमों और आदिवासियों के लिए रिजर्वेशन बढ़ाने की इजाजत नहीं देने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर