नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है। सोमवार को यह तीसरी बार है जब X डाउन हुआ है। जिसके चलते यूजर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई है।
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक सबसे पहले दिक्कत दोपहर 3:30 बजे आई। फिर शाम 7 बजे लोगों को लॉग इन करने में दिक्कत आने लगी। तीसरी बार X फिर से रात 8:44 बजे डाउन हो गया। लोगों को अलग-अलग जगहों पर ऐप और साइट पर दिक्कत आने लगी।
यूजर्स ने दुनिया भर के कई देशों में X के बारे में शिकायत की। यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत समेत कई देशों ने दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर इसकी शिकायत की। वैश्विक स्तर पर 40,000 से ज्यादा यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी यूजर्स को ऐप में ही दिक्कत आ रही है, जबकि 33 फीसदी को वेबसाइट पर दिक्कत आ रही है। अन्य 11 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन में समस्या की सूचना दी है।
फ़िलहाल, X ने इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है, और यूजर्स लगातार समस्याओं की सूचना दे रहे हैं। इस समस्या ने उपयोगकर्ताओं को बहुत निराश कर दिया है और उन्हें लगता है कि कंपनी की ओर से प्रतिक्रिया की कमी है। इस तकनीकी बाधा के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उपयोगकर्ता जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
वो भारत से नफरत करते हैं, हिंदुओं अब भोले मत बनो! महू पत्थरबाजी पर इस शख्स ने आंखें खोल दी
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया