स्मार्टफोन लोगों की जरूरत ही नहीं बल्कि उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते वक्त आप हर फीचर पर बारीकी से गौर करते होंगे।
नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो प्रोसेसर (CPU) सबसे अहम माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यही तय करता है कि आपका डिवाइस कितनी तेजी से काम करेगा। हालांकि, प्रोसेसर के साथ-साथ रैम भी उतनी ही अहम होती है। ऐसे में आइए समझते हैं कि आपके स्मार्टफोन के लिए रैम कितनी जरूरी है।
RAM आपके डिवाइस की शॉर्ट-टर्म मेमोरी की तरह है। यह डेटा और ऐप्स को अस्थायी रूप से स्टोर करता है। जब आप कोई ऐप या फ़ाइल खोलते हैं, तो वह RAM में लोड हो जाता है। इससे आपका स्मार्टफ़ोन उसे जल्दी एक्सेस कर पाता है। ज़्यादा RAM होने पर आप एक साथ कई ऐप चला सकते हैं। इससे आपका डिवाइस हैंग होने से बचता है। अब बदलते समय में AI बहुत ज़्यादा डेटा प्रोसेस करता है। ऐसे में आपको ज़्यादा RAM वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।
iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल में 8GB RAM है. वहीं, iPhone 15 और 15 Plus में सिर्फ 6GB RAM है. iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल में 8GB RAM है. आने वाले समय में Apple के AI फीचर्स के लिए कम से कम 16GB RAM की जरूरत पड़ सकती है. Google Pixel 9 सीरीज की शुरुआत 12GBRAM रैम से होती है.
वहीं, Pixel 8 में सिर्फ 8GB रैम थी. Pixel 9 Pro मॉडल में 16GB तक रैम है. Samsung Galaxy S25 में अब 12GB रैम है. यह पिछले Galaxy S24 से ज्यादा है. वहीं, OnePlus 13 में 24GB तक रैम का विकल्प दिया गया है. यह अब तक के सबसे बड़े रैम विकल्पों में से एक है.
आप जो भी स्मार्टफोन खरीदें, उसमें पर्याप्त रैम होना बहुत जरूरी है. इससे आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. यह भविष्य में AI जैसे डेटा प्रोसेसिंग फीचर को संभालने में मदद करता है। RAM चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि भविष्य में आपके डिवाइस को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें :-