• होम
  • टेक
  • एलन मस्क की डूबती नैया को बचाने निकले ट्रंप , व्हाइट हाउस की हिस्सा बनी ये कार

एलन मस्क की डूबती नैया को बचाने निकले ट्रंप , व्हाइट हाउस की हिस्सा बनी ये कार

अमेरिका के व्हाइट हाउस में टेस्ला की चमचमाती कार सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। अब टेस्ला की यह लाल कार व्हाइट हाउस का हिस्सा बन गई।

Trump buys red tesla S car
  • March 12, 2025 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली : टेस्ला की कारों के दुनियाभर में बहुत तगड़ी फैन फॉलिंग हैं। अब इन फैंस की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का। अब उन्होंने भी अपने करीबी दोस्त मस्क की कंपनी टेस्ला की एक चमचमाती लाल कार खरीदी है। इस तरह टेस्ला भी अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा बाड़े में शामिल हो गई है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने मंगलवार को टेस्ला कार खरीदने की बात कही थी।

ट्रंप ने मस्क के साथ पोज दिए

अमेरिका के व्हाइट हाउस में टेस्ला की चमचमाती कार सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। अब टेस्ला की यह लाल कार व्हाइट हाउस का हिस्सा बन गई है। कार खरीदते वक्त ट्रंप ने मस्क के साथ पोज भी दिए। उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि वह अपनी पसंद की कार चुनें। ट्रंप ने लाल रंग की कार खरीदी। उसमें बैठने के बाद ट्रंप ने कहा, यह बहुत खूबसूरत कार है।

 

Trump buys red tesla S car

कार क्यों खरीदा

एलन मस्क ट्रंप के जिगरी यार बन गए हैं। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों पर मस्क की तारीफ कर चुके हैं। टेस्ला कंपनी इस समय विरोध और शेयर बाजार में गिरावट के दौर से गुजर रही है। ऐसे में मस्क की कारों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वह एक नई टेस्ला कार खरीदेंगे। यह एलन मस्क के प्रति मेरे समर्थन का प्रतीक है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एलन मस्क को सच्चा अमेरिकी और सच्चा देशभक्त बताया हो। इससे पहले भी ट्रंप ने अपने कांग्रेस भाषण में मस्क की जमकर तारीफ की थी।

कौन सा मॉडल खरीदा

ट्रंप ने टेस्ला कार का S मॉडल खरीदा है, जो टेस्ला की परफॉरमेंस फ्लैगशिप कार है। मॉडल S के सबसे एडवांस्ड वेरिएंट की ज्यादा स्पीड 200 मील प्रति घंटा है और यह 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। यह दुनिया की 10 सबसे तेज़ कारों में से एक है। मॉडल S में खुद का एक सीक्रेट सर्विस ऑप्शन भी है। इसमें सेंट्री मोड नाम का एक खास फीचर है जो बाहरी खतरों पर नजर रखने और लाइव फीड देने के लिए कार में कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इस टेस्ला कार की कीमत करीब 80 लाख रुपये है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

और कितना बेइज्जत होगा पाकिस्तान, अमेरिका ने एयरपोर्ट से ही राजनयिक को खदेड़ा

वो ऐसे कपड़े फाड़ती की कैदी खुद को रोक नहीं पता, महिला गार्ड दरवाजा खोल बनाती यौन संबंध, ये कैसा जेल ?

हुड़दंगियों के खिलाफ संभल पुलिस ने कसी कमर, इस टाइम पर होगी होली-नमाज