Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अमेरिका में आज से हुआ TikTok बैन, क्या Donald Trump उठाएंगे कोई कदम

अमेरिका में आज से हुआ TikTok बैन, क्या Donald Trump उठाएंगे कोई कदम

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक अमेरिका में अचानक ऑफलाइन हो गया, जिससे यूज़र्स के बीच हलचल मच गई हैं। अमेरिका में टिकटॉक ओपन करने वाले यूजर्स को स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, "टिकटॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है।"

Advertisement
Tik Tok Ban in America, Donald Trump
  • January 19, 2025 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक अमेरिका में अचानक ऑफलाइन हो गया, जिससे यूज़र्स के बीच हलचल मच गई हैं। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले यह कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं ऐपल हब ने पुष्टि की है कि अमेरिका में ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया गया है।

वायरल हुआ स्क्रीनशॉट

अमेरिका में टिकटॉक ओपन करने वाले यूजर्स को स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, “टिकटॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है।” इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में यह भी बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टिकटॉक मिलकर इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

हालांकि एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि चीनी ऐप टिकटॉक को राहत दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने से पहले वह इस पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्होंने कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। हालांकि उन्होंने टिकटॉक को दी गई समय सीमा को 90 दिनों तक बढ़ाने की संभावना जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी से अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले हैं। संभावना है कि सोमवार को वह टिकटॉक के भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय का ऐलान कर सकते हैं।

क्यों हो रहा टिकटॉक बैन

अमेरिका में टिकटॉक पर लंबे समय से डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि टिकटॉक का चीनी स्वामित्व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। इसी कारण इसे बैन करने की दिशा में कदम उठाए गए। अब देखना होगा कि ट्रंप प्रशासन और टिकटॉक के बीच कोई समाधान निकल पाता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ…Zomato के CEO दीपिंदर गोयल को ग्राहकों से मांगनी पड़ी माफी


Advertisement