नई दिल्ली: आज का दिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा दिन होने वाला है, क्योंकि एप्पल अपने मचअवेटेड iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस इवेंट को ‘It’s Glowtime’ नाम दिया गया है, जो एप्पल के प्रशंसकों के बीच ज़ोर-शोर से चर्चा में है। वहीं भारतीय समयानुसार, यह इवेंट रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल पार्क में आयोजित किया जा रहा है.
एप्पल इस बार iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स को पेश करने जा रहा है। इस लॉन्चिंग इवेंट के साथ एप्पल अपने आईफोन लॉन्च इवेंट्स की 18वीं कड़ी जोड़ने जा रहा है। कंपनी ने पहली बार 2007 में अपना आईफोन लॉन्च किया था और तब से सितंबर के महीने में आईफोन लॉन्च करने की परंपरा चली आ रही है।
वहीं बात करें iPhone 16 की कीमत के बारे में तो यह अंदाज़न 79,900 हजार से शुरू हो सकती है. iPhone 16 Pluस की अनुमानित कीमत 89,900 बताई जा रही है. इसके अलावा iPhone 16 Pro की अनुमानित कीमत 1,29,900 रुपए तक हो सकती है और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,39,900 की आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ओ माय गॉड… 6 फुट से भी लंबा आईफोन, इस यूट्यूबर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल