Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के लिए यूजर डेटा का इस्तेमाल नहीं करता है। कंपनी ने कहा कि वे लगातार ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं जो Siri को और भी ज्यादा प्राइवेट बनाती है। Siri यूजर के डिवाइस पर मौजूद जानकारी को जितना संभव हो सके प्रोसेस करता है।
नई दिल्ली : Apple ने Siri से जुड़ी प्राइवेसी को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी इसे यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए डिजाइन करती है। इसमें डिवाइस पर डेटा प्रोसेसिंग, डेटा का कम से कम इस्तेमाल और सुरक्षित क्लाउड शामिल हैं। यह ऐलान तब किया गया जब यूजर डेटा को लेकर टेक कंपनियों पर हमेशा से सवाल उठ रहे है।
पिछले कुछ सालों से Apple पर उसकी प्राइवेसी प्रैक्टिस को लेकर सवाल उठ रहे थे। खास तौर पर Siri को लेकर आरोप लगाया गया कि यह यूजर डेटा चुराता है। ऐसे में कंपनी ने इस मामले में अपनी तरफ से सफाई दी है। Apple ने कहा है कि उसका मकसद यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखना है।
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के लिए यूजर डेटा का इस्तेमाल नहीं करता है। कंपनी ने कहा कि वे लगातार ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं जो Siri को और भी ज्यादा प्राइवेट बनाती है। Siri यूजर के डिवाइस पर मौजूद जानकारी को जितना संभव हो सके प्रोसेस करता है। डेटा को Apple सर्वर पर भेजने की जरूरत नहीं होती। आपकी संवेदनशील जानकारी, जैसे मैसेज, आपके iPhone या iPad से बाहर नहीं जाती। इस फीचर को सपोर्ट करने वाले डिवाइस में Siri के ऑडियो रिक्वेस्ट पूरी तरह से डिवाइस पर ही प्रोसेस होते हैं। यूजर जब तक अपनी जानकारी Apple के साथ साझा करने का विकल्प नहीं चुनता तब तक तो नहीं जाता।
अगर कभी क्लाउड प्रोसेसिंग की ज़रूरत पड़ती है तो Apple एक अलग तरीका अपनाता है। यह Siri की सर्च और रिक्वेस्ट को Apple अकाउंट से नहीं जोड़ता। इस तरह डेटा को ट्रैक किया जा सकता है। यह यूजर की पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं देता। Apple का दावा है कि डिजिटल असिस्टेंट में यह सबसे बढ़िया तरीका है। Apple ने यह भी कहा कि Siri इंटरैक्शन की ऑडियो रिकॉर्डिंग तब तक नहीं रखी जाती जब तक यूजर ऑप्ट-इन न कर ले। अगर यूजर इसे चुनता है तो इन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल सिर्फ़ Siri को ट्रेन करने के लिए किया जाता है। यूजर कभी भी इससे ऑप्ट-आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो
महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट
JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल