नई दिल्ली: अगर आप सोशल मीडिया पर पॉपुलर होन चाहते है तो इंस्टाग्राम एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है.लेकिन कई लोग लगातार कुछ गलतियां दोहराते हैं, जिसकी वजह से उनके फॉलोअर्स बढ़ने के बजाय घटने लगते हैं या फिर उनकी प्रोफाइल ग्रो नहीं कर पाती। अगर आप इन गलतियों को सुधार लेंगे, तो आपके प्रोफाइल विजिट्स, फॉलोअर्स और रील्स पर व्यूज बढ़ सकते हैं।
आज के डिजिटल दौर में लोग हाई-क्वालिटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं। रील्स बनाने के दौरान विजुअल और ऑडियो क्वालिटी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आपका वीडियो धुंधला या ऑडियो अस्पष्ट है, तो लोग उसे स्क्रॉल कर आगे बढ़ जाएंगे। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि आपकी रील क्लियर वीडियो और ऑडियो के साथ हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें और इंटरैक्ट करें।
रील्स की टाइमिंग भी बहुत मायने रखती है। अधिकतर लोग लंबी रील्स डाल देते हैं, जिससे ऑडियंस बोर हो जाती है और वीडियो को बीच में ही स्क्रॉल कर देती है। रील्स बनाते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि 30 से 45 सेकंड की रील्स को इंस्टाग्राम पर ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत छोटी रील्स में मैसेज अधूरा रह सकता है, जबकि बहुत लंबी रील्स में लोग इंटरेस्ट खो देते हैं। इसलिए सही टाइमिंग के साथ कंटेंट तैयार करें।
अक्सर लोग बिना जरूरत के हैशटैग इस्तेमाल कर लेते हैं, जो पोस्ट की पहुंच को प्रभावित करता है। हैशटैग हमेशा वीडियो की थीम और टॉपिक के अनुसार लगाएं। इसके अलावा, रील्स अपलोड करने का सही समय भी ग्रोथ में अहम भूमिका निभाता है। इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के मुताबिक, सुबह 6 बजे, 9 बजे, 12 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे व 9 रात बजे पोस्ट करने पर ज्यादा व्यूज और एंगेजमेंट मिलता है। अगर आप इन गलतियों से बचते हैं और इंस्टाग्राम के रूल्स को फॉलो करते है तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की ग्रोथ तेजी से हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ससुर-देवर ने आधी रात को बेडरूम में घुसकर बहू की लूटी इज्जत, पति से की शिकायत तो महिला का हो गया ये हाल