सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है। अभिनव ने @mannat_arora_24 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए बताया, "मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट अब बंद हो गया है। मेरे लिए यह आप सब से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम था।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनव ने एक अन्य अकाउंट के जरिए वीडियो जारी कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने साजिश करके उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रिपोर्ट करवा दिया, जिसके चलते वह बंद हो गया।
अभिनव ने @mannat_arora_24 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए बताया, “मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट अब बंद हो गया है। मेरे लिए यह आप सब से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम था। लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते थे कि श्रीकृष्ण और राधा रानी का भक्त आप तक पहुंचे। उन्होंने मेरे अकाउंट को बंद करवाने की साजिश रची। मगर भक्ति की शक्ति को कोई नहीं रोक सकता। सोशल मीडिया रहे या न रहे, मेरे श्रीकृष्ण और राधा रानी मुझसे कभी अलग नहीं हो सकते। मैं अब भी आप सबसे जुड़ा रहूंगा, भले ही दूसरा अकाउंट हो।”
View this post on Instagram
हाल ही में कुंभ स्नान के दौरान अभिनव अरोड़ा को उनके महंगे बैग लेकर जाने के लिए ट्रोल किया गया था। इस घटना के बाद उनके अकाउंट को लगातार रिपोर्ट किया जा रहा था। इससे पहले भी अभिनव अरोड़ा एक अन्य विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे। बता दें उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मंच पर नजर आए। वीडियो में दावा किया गया कि संत रामभद्राचार्य ने अभिनव को मूर्ख बताते हुए मंच से नीचे उतार दिया था। इस घटना के बाद अभिनव को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इसके चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिए थे। अब उनके मुख्य इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी है।
ये भी पढ़ें: Instagram ट्रोलर्स की लगाएगा वाट, Meta ने पेश किया ये नया फीचर