मुंबई. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सालाना आम बैठक एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज यानी 12 अगस्त को मुंबई में हो रही है. इस मीटिंग में रिलायंस जियो ने बच्चों के लिए गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस गेम को लेकर आकाश अंबानी ने कहा कि हम पहला मल्टी प्लेयर गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगें, यह गेम ऐसा है कि आप इसे विश्व के किसी भी कौने में बैठकर देख सकते हैं. इसके साथ ही आकाश अंबानी ने इस गेम को लेकर कहा कि जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) के साथ जीरो लेटेंसी (Zero latency) गेमिंग प्लेटफॉर्म दिया जाएगा.
ग्राहक इस गेम को जियो की ऑफिशियल साइट jio.com या जियो के स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको जियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. मुकेश अंबानी ने कहा जियो (Jio) कनेक्टिविटी और एप्लिकेशन छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए 1,500 रुपये प्रति महीने पर उपलब्ध होंगे. इतना ही नहीं जियो स्टार्टअप्स के लिए Jio कनेक्टिविटी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्कुल मुफ्त करेगी. जियो की उपलब्धि पर कहा कि रिलायंस रिटेल में कंपनी ने 130,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जियो फाइबर के लिए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो गीगा फाइबर के प्लान में जो ग्राहक जो वार्षिक प्लान लेते हैं, उन्हें HD 4k LED टेलीविज़न और मुफ्त में सेट-अप बॉक्स मिलेगा.
यहां सुनें जियो की एनुअल जनरल मीटिंग का लाइव प्रोग्राम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM/एनुअल जनरल मीटिंग) में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो गीगाफायबर के 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन 1600 शहरों में हुए हैं. ग्राहकों के लिए अगले 12 महीने में जियो फाइबर को बिछाने का काम पूरा हो जाएगा.रिलायंस की 42वीं एजीएम बैठक मुंबई के बिरला मातुश्री सभागार में हो रही है. इस मौके पर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, मुकेश अंबानी की माता जी कोकिलाबेन अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और आकाश की पत्नी श्लोका भी मौजूद हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply