नई दिल्ली. PUBG Mobile Club Open 2019: पब्जी मोबाइल गेम की दीवानगी हर तरफ देखने को मिल रही है. पब्जी गेम खेलकर करोड़ों रुपये भी कमाए जा सकते हैं. जी हां पब्जी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट को जीतकर इंडोनेशिया की टीम ने 1.29 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. टूर्नामेंट फाइनल्स का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मलेशिया की राजधानी कुआला लम्पुर में किया गया था.+
साल 2019 में अब तक सबसे बड़ा मोबाइल ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक पब्जी मोबाइल क्लब ओपन (PMCO) की ओर से फॉल स्पिलिट ग्लोबल फाइनल्स प्रतियोगिता मलेशिया की राजधानी कुलाला लम्पुर में आयोजित की गई. टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की बीजट्रोन आरए (Bigetron RA) टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया. इंडोनेशिया की टीम ने दुनिया भर से आईं 15 टीमों को पछाड़कर 1.29 करोड़ रुपये इनाम में जीते.
वहीं चीन की टीम टॉप ई-स्पोर्ट्स को दूसरा और थाईलैंड की टीम मेगा स्पोर्ट्स को तीसरा स्थान मिला है. चीन की टीम को 90 हजार यूएस डॉलर और थाईलैंड टीम को 45 हजार यूएस डॉलर की धनराशि इनाम के रूप में दी गई है. PMCO 2019 फॉल स्प्लिट ग्लोबल फाइनल्स के लिए दुनियभर में तीन महीनों तक एक से बढ़कर एक टूर्नामेंट आयोजित किए गए थे. इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए 10 क्षेत्रों से 16 टीमों ने ग्रांड चैंपियन बनने के लिए प्रो और सेमी प्रो मुकाबले खेले.
तीन दिनों तक चलने वाले फॉल स्पिलिट ग्लोबल फाइनल्स प्रतियोगिता में नईम डेनियल, हेनरी लाइ और भारतीय रैपर बादशाह ने परफॉर्मेंस देकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. आप तीनों की हाईलाइट्स को यूट्यूब पर देख सकते हैं. पब्जी के ऑफिशियल चैनल PUBG Mobile Esports पर वीडियो को अपलोड कर दिया गया है.
PUBG मोबाइल ग्लोबल ईस्पोर्ट्स के निदेशक जेम्स यांग ने बताया कि PMCO 2019 के मुकाबलों को 50 मिलियन घंटों से ज्यादा देखा जा चुका है. इस अपार सफलता की सफलता के साथ ही PUBG मोबाइल गेम को गोल्डन जॉयस्टिक अवार्ड्स 2019 में eSport गेम ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था. इसके अलावा PMCO 2020 स्प्रिंग स्पिलिट रजिस्ट्रेशन जनवरी 2020 में शुरू होने का ऐलान किया गया है.