नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो के1 को भारत में दमदार फीचर्स और कम कीमत के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन की 12 फरवरी को दोपहर बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल होगी इस सेल में ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सिटी बैंक (Citi Bank) के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
वहीं स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ नॉ-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है, 6 महीने की ईएमआई 2,832 रुपये से शुरु हो रही है. वहीं इस स्मार्टफोन का कंप्लीट प्रोटेक्शन 499 रुपये में मिल रहा है और कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय मार्केट में 16,999 रुपये के साथ पेश किया था.
ओप्पो के1 (Oppo K1) के फीचर्स
ओप्पो के1 में 6.4 इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है. प्रोसेसर के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जरुरत पड़ने पर ग्राहक इस स्टोरेज को माइक्रोSD के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. वहीं कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी का कैमरा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.पावर बैकअप के लिए इसमें 3600 एमएच की दमदार बैटरी दी गई है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply