मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज यानी 12 अगस्त सोमवार को एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में कहा कि रिलायंस जियो केंद्र शाषित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश से संबंधित कई घोषणाएं करेगा. जियो के निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि उनकी कंपनी भविष्य में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं करेगी, हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनकी सभी विकासात्मक जरूरतों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जियो की एजीएम में कई प्रोडक्ट की घोषणा हो गई है और जल्द ही जियो जम्मू-कश्मीर में भी निवेश करेगा. रिलायंस जियो की यह 2वीं एजीएम बैठक थी जो मुंबई के बिरला मातुश्री सभागार में हुई.
अंबानी ने यह भी बताया कि आरआईएल ने इस साल फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों की जिम्मेदारी ली है. पुलवामा शहीदों के सम्मान के रूप में, हमने उनके बच्चों की शिक्षा और उनके परिवारों की आजीविका के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं पिछले हफ्ते राष्ट्र के लिए एक विशेष संबोधन देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, फिल्म, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात उद्योगों को जम्मू और कश्मीर में निवेश करना चाहिए जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिले और राज्य का विकास हो.
हाल ही में मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को लेकर एक बिल पेश किया थी. जिसके बाद संसद ने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और जम्मू और कश्मीर अधिनियम 2019 को भी पारित कर दिया था राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में पुनर्गठित किया – जम्मू और कश्मीर विधानसभा और लद्दाख.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply