• होम
  • टेक
  • फ्री में मिलेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे होगा ये चमत्कार

फ्री में मिलेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे होगा ये चमत्कार

देश में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच रिलायंस जियो ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म 'JioHotstar' लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी अपने ग्राहकों को इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। जियो के इस नए प्लान को एयरटेल के 979 रुपये वाले प्लान से टक्कर मिलेगी।

Jio Hotstar free subscription
  • February 16, 2025 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देश में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच रिलायंस जियो ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘JioHotstar’ लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को JioCinema और Disney+ Hotstar का कंटेंट एक ही जगह देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि कंपनी अपने ग्राहकों को इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। लेकिन कैसे आइए जानते है.

जिओ का नया प्लान

जियो ने 949 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को JioHotstar का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। हालांकिJioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान की वैलिडिटी से ज्यादा, यानी 90 दिनों तक मिलेगा। इसका मतलब यह है कि ग्राहक इस सब्सक्रिप्शन के जरिए अपने मोबाइल पर IPL 2025 के सभी मुकाबले फ्री में देख सकेंगे।

एयरटेल रिचार्ज प्लान

जियो के इस नए प्लान को एयरटेल के 979 रुपये वाले प्लान से टक्कर मिलेगी। एयरटेल का यह प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 5G डेटा एक्सेस, फ्री स्पैम अलर्ट और हैलो ट्यून्स की सुविधा भी दी जा रही है। एयरटेल के इस प्लान में OTT एक्सेस के लिए Airtel Xstream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिससे सोनी लिव, चौपाल, लायंसगेट, होइचोई और सननेक्स्ट सहित 22 प्लेटफॉर्म के कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया जबरदस्त नया फीचर, अब सब होगा कस्टमाइज