नई दिल्ली: Apple ने पिछले साल iPhone 16 लॉन्च किया था. इसे नए कलर अल्ट्रामरीन, टील और पिंक कलर में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे सफेद और काले रंग में भी लॉन्च किया गया है. Apple ने मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसकी अधिकतम चमक 2,000 निट्स तक है, जो कड़ी धूप में भी सामग्री देखने में मदद करती है। इसमें एक कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट सेट किए जा सकते हैं.
बता दें कि iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 कत बजे से शुरू होंगे, जबकि सेल 20 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 16 Plus में कंपनी ने 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, डायनामिक आइलैंड, ट्रू टोन, P3 वाइड कलर और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है. हालांकि इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है. यह फोन iOS 18 पर आधारित सॉफ्टवेयर पर चलता है.
यह फोन 8GB रैम के साथ आता है. यह फोन 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन के बैक पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Shift OIS के साथ आता है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलिजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस फोन को कुल 5 रंगों- ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन रंग में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (करीब 75,500 रुपये) है. यह फोन 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple ने iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल यानी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च किए हैं। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है. वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है. यानी कि iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन सबसे बड़ी है. इन दोनों फोन में कई नए कलर ऑप्शन हैं. जैसे- गहरा काला, चमकीला सफेद, प्राकृतिक टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम.